Connect with us

पूर्वांचल

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक संपन्न

Published

on

मऊ में मंगलवार को मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा करना था।

अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की नामावली का आलेख प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया गया है और दावे एवं आपत्तियों के लिए निर्धारित अवधि 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक होगी। विशेष अभियान के तहत, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए तिथियां 9, 10, 23 और 24 नवंबर 2024 निर्धारित की गई हैं और इन दावों का निस्तारण 24 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने और पूरक सूचियों की तैयारी का कार्य 1 जनवरी 2025 तक पूरा होगा जबकि फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। मंडलायुक्त ने बैठक में यह स्पष्ट किया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं का नाम जोड़ना और मृतक मतदाताओं का नाम हटाना आवश्यक है।

Advertisement

इसके अलावा सभी बूथों पर बीएलओ की नियुक्ति सुनिश्चित करने और बूथ लेवल एजेंटों को नियुक्त करने का निर्देश भी दिया गया ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया सही तरीके से संपन्न हो सके। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और विशेष रूप से जेंडर रेशियो में कमी वाले क्षेत्रों में महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने पर ध्यान देने को कहा।

मंडलायुक्त ने इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव रानीपुर का निरीक्षण भी किया और वहां के बीएलओ को आयोग के गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page