वाराणसी
भाविप ने बच्चों को किया संस्कारित व पुरस्कृत
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: भारत विकास परिषद काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र-द्वितीय की नीलकण्ठ शाखा द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प “राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता” एवम “गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन” राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया वाराणसी में हुआ ।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रवीण श्रीवास्तव व (उपाध्यक्ष संस्कार) कमल कुमार सिंह व
संयोजक रवि प्रकाश बरनवाल रहें ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व स्वामी विवेकानंद को स्मरण करते हुए राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् से हुआ ।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक द्वय अनिल मिश्रा व शुभ्रा मिश्रा (बनारस घराना से शिक्षा प्राप्त) ने गंगा, जमुना व सरस्वती टीम के नाम से राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत गीतों को दो चरणों में क्रमशः हिन्दी व संस्कृत के रुप में “चेतना के स्वर” नामक पुस्तक से टीम सरस्वती अर्थात् आर्य महिला नागरमल मुरारका माडल स्कूल को प्रथम, गंगा टीम अर्थात् राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को द्वितीय एवं एस.एम. इण्टर कालेज टीम अर्थात जमुना को तृतीय स्थान दिएं । इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा यादव ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया । विद्यालय की निष्ठापूर्वक सेवा करने वाली पूर्व शिक्षिकाओं का छात्राओं ने अभिनन्दन व वंदन कर गुरु-शिष्य परम्परा की बखूबी प्रस्तुति दियें व अति होनहार पन्द्रह छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर प्रान्तीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार पटेल, प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख द्वय राजेश सोनी ( राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता), नन्दिनी सिंह (बेटी बढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ), शाखाध्यक्ष राकेश मौर्य, संरक्षक प्रवीण श्रीवास्तव, उपाध्याय कमल कुमार सिंह, सुनील अग्रहरी, रवि प्रकाश बरनवाल, शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहें/रहीं । सभा का संचालन प्रवीण श्रीवास्तव ने किया व धन्यवाद ज्ञापन रवि प्रकाश बरनवाल ने दिया ।
