वाराणसी
भारतीय पथ विक्रेता संघ द्वारा सलारपुर में लगाया गया निःशुल्क शिविर
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।भारतीय पथ विक्रेता संघ के विजय जायसवाल के द्वारा सलारपुर वार्ड न05 के कपिलधारा क्षेत्र में पथ विक्रेताओं के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में यूनियन बैंक के द्वारा लाभार्थियों का खाता खुलवाया गया तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का प्रथम किश्त 10000रूपए का आवेदन भी करवाया गया ।
भारतीय पथ विक्रेता संघ के इस कैंप कार्यक्रम में यूनियन बैंक आफ इंडिया के एल. डी. एम प्रभात श्रीवास्तव,सीएससी से विकास चौरसिया, तथा भारतीय पथ विक्रेता संघ से लक्खू सोनकर जी, गुडडू चौहान, रमेश अग्रहरि, लकी अग्रहरि, प्रमेसर जायसवाल, अशोक गौड़,आशीष कुमार गुप्ता उपस्थित था।
Continue Reading
