वाराणसी
भगवान के जन्म लेने के पांच कारण है – पंडित निरजा नंद शास्त्री
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। क्षेत्र के भरथरा गांव के शिव मंदिर पर आयोजित सात द्विवसीय कथा में चौथे दिन कथा वाचक पंडित नीरजा नन्द शास्त्री ने सायं कालीन कथा सुनाते हुए कहाकि भगवान के धरती पर जन्म लेने के पांच कारण रामचरिच मानस में बताया गया है। पहला जय विजय, दूसरा सती वृन्दा, तीसरा जलंधर, चौथा नारद जी कारण, मनु सतरुपा तपस्या, पांचवां प्रताप भानू हैं। धरती पर जब अधर्म बढ़ता है। तब परमात्मा विविध रुप धारण करके पाप आत्माओं को मुक्त कराने के लिए धरती पर अवतार लेते हैं। और धर्म की स्थापना करते है। असुरों से धरती से मुक्ति दिलाते हैं।
Continue Reading
