चन्दौली
बैंक देय बकाया होने पर किसान की जमीन कुर्क

सकलडीहा (चंदौली)। तहसील क्षेत्र के गुरेहू गांव निवासी शिवदास यादव की जमीन को कुर्क कर लिया गया। यह कार्रवाई उन पर बैंक देय का बकाया होने पर की गई है। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से बड़े बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि गुरेहू गांव निवासी शिवदास यादव पुत्र गोबरी यादव पर पंजाब नेशनल बैंक डेढ़गांवा का 1.72 लाख रुपये बकाया था। कई बार नोटिस के बाद उन्होंने पैसा नहीं दिया। तब बैंक ने आरसी की कार्रवाई करते हुए तहसील को भेजा। इस पर तहसील ने नोटिस जारी किया, लेकिन इसको उन्होंने नज़रअंदाज़ कर दिया। तब वारंट जारी किया गया तो बकायेदार फरार हो गया। इस पर तहसील प्रशासन ने बकायेदार की गुरेहू गांव में स्थित चार अराजी की जमीन को कुर्क कर लिया।
एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि कुर्क जमीन को एक माह बाद नीलाम किया जाएगा। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।