मिर्ज़ापुर
बाढ़ से तबाह मिर्जापुर के किसानों का केसीसी लोन माफ करे सरकार, AAP ने सौंपा ज्ञापन

मिर्जापुर। मिर्जापुर जनपद में विकराल बाढ़ के हालातों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सोनकर (एडवोकेट) एवं पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता रमाशंकर साहू ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर किसानों के केसीसी ऋण और अन्य कृषि लोन को माफ करने की मांग की।
ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश पांडे को सौंपा गया, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि वर्तमान में मिर्जापुर के चुनार, अहरौरा, मड़िहान, सदर, मझवां समेत कई क्षेत्र बाढ़ की गंभीर चपेट में हैं।
इन इलाकों के किसानों की पूरी फसल नष्ट हो चुकी है। आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि बाढ़ पीड़ित किसानों का समस्त सरकारी बकाया तत्काल माफ किया जाए और उन्हें आर्थिक राहत देने के लिए फसल हानि का उचित मुआवजा भी तुरंत दिया जाए।
मनोज कुमार सोनकर ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह संकटग्रस्त किसानों को राहत देने के लिए केसीसी ऋण और अन्य कृषि ऋण को माफ करे, जिससे वे फिर से अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।
वहीं, रमाशंकर साहू ने बताया कि किसानों को न केवल बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है, बल्कि वे खाद-यूरिया की कमी से भी जूझ रहे हैं।उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही किसानों के लिए राहत कार्य नहीं शुरू किए, तो आम आदमी पार्टी मिर्जापुर के किसानों के हक के लिए बड़ा आंदोलन करेगी। पार्टी हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं को गंभीरता से उठाएगी।