बलिया
बलिया पुलिस लाइन में भावपूर्ण विदाई समारोह
प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव का स्थानांतरण
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन में एक भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव को सम्मानित किया गया, जिनका स्थानांतरण बलिया से अन्य जिले में हुआ है।
समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने यादव को अंग वस्त्र भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उपस्थित सभी अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकांत, क्षेत्राधिकारी सदर मोहम्मद उस्मान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में सुभाष चंद्र यादव के उत्कृष्ट कार्यकाल की तारीफ की।यह समारोह बलिया पुलिस परिवार में आपसी सम्मान और सहयोग की भावना को दर्शाता है।
