वाराणसी
बकरीद से पहले पशु तस्कर गिरफ्तार, 25 पड़वा बरामद
वाराणसी। बकरीद से पहले वाराणसी पुलिस को पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेतगंज थाना क्षेत्र में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत तेलियाबाग चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव की टीम ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर उसके ट्रक से 25 पड़वा बरामद किए हैं।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहम्मद रमजान पुत्र मोहम्मद जिलानी, निवासी सेरगाठी (आमस), गया (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी 5 जून को दोपहर 12:35 बजे के करीब सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पास की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से एक ट्रक में अवैध रूप से पशु वाराणसी लाए जा रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर चेतगंज प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव, दरोगा अभिषेक राव, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र तिवारी, कांस्टेबल संजय प्रताप और किशन गौड़ की टीम ने संदिग्ध ट्रकों की चेकिंग शुरू की। ट्रक को रोकने की कोशिश पर चालक भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
तलाशी में ट्रक के अंदर 25 पड़वा बरामद हुए जिन्हें पुलिस ने तत्काल कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।
