वाराणसी
फार्म हाउस से लाखों की मशीनें और उपकरण चोरी

वाराणसी। जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के खनुवान गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मुर्गी व मछली पालन फार्म हाउस को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य की मशीनों व उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
फार्म हाउस के मालिक रविंद्र कुमार सिंह के अनुसार, चोरी में 25 KVA जनरेटर, अल्टरनेटर मशीन, चारा मशीन, मिक्सर, क्रशर, फीड पैलेट मशीन, पंखे, टुल्लू पंप, स्टेबलाइज़र, समरसेबल मोटर, एरिएशन मशीन, लोहे का गेट, टीवी, सीसीटीवी कैमरे और उसका डीवीआर शामिल हैं।

सूचना मिलने पर उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को अवगत कराया और थाने में लिखित तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Continue Reading