Connect with us

वाराणसी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में खरीफ के कृषकों द्वारा हुआ फसल का बीमा

Published

on

वाराणसी: मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी के निर्देश के अनुपालन में आज को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में खरीफ के जिन कृषकों के द्वारा फसल का बीमा कराया गया है, उनकी फसल में किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से क्षति होने पर त्वरित गति से क्षतिपूर्ति दिलाये जाने हेतु एवम् आगामी रबी सीजन में अधिक से अधिक कृषकों को बीमित किये जाने के उद्देश्य से एस0बी0आई0 जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लि० के द्वारा जनपद के तीनों तहसीलों हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना किया गया है जिसमें सदर तहसील का हेल्प डेस्क बहुउद्देशीय किसान कल्याण केन्द्र कलेक्ट्रीफार्म, राजातालाब तहसील का हेल्प डेस्क बहुउद्देशीय किसान कल्याण केन्द्र जंसा तथा पिण्डरा तहसील का हेल्प डेस्क बहुउद्देशीय किसान कल्याण केन्द्र ब्लाक परिसर पिण्डरा में स्थापित किया गया है, जहां कम्पनी के तहसील स्तर के कर्मचारी नवीन कुमार राय संजीव कुमार एवम् विशाल धर दूबे उपस्थित रहेंगे है। सदर तहसील के हेल्प डेस्क का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उप कृषि निदेशक शोध केन्द्र वाराणसी अशोक उपाध्याय के द्वारा फीता काट कर किया गया। उप कृषि निदेशक वाराणसी ए0के0 सिंह के द्वारा किसानों को उनकी फसल की क्षति होने पर किस प्रकार टोल-फ्री नम्बर पर क्लेम किया जाये एवम् क्राप कटिंग के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ 2023 के अंतर्गत 17787 कृषकों द्वारा अपनी फसल का बीमा कराया गया है जो विगत खरीफ की तुलना में 178.69 प्रतिशत है तथा विगत वर्ष क्षतिपूर्ति के रूप में 9958 कृषकों को 644.99 लाख रूपये बीमा कम्पनी द्वारा किसानों के खाते में भेजी गयी है, जो अबतक की सबसे अधिक क्षतिपूर्ति कृषकों को प्रदान की गयी है। इस अवसर पर बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक जितेन्द्र यादव द्वारा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा अवगत कराया गया कि योजना हेतु टोल फ्री नम्बर- 18008896868 / 18002091111 जारी किया गया है, जिस पर कृषक काल करके योजना की विस्तृत जानकारी ले सकते तथा बीमित कृषक आपदा की स्थिति में क्षतिपूर्ति हेतु 72 घण्टे के अंदर टोल फ्री नम्बर पर सूचित कर सकते है। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी श्री अशोक यादव, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण राजेश राय, सहायक निदेशक आई०पी०एम०लैब शशिकेश सिंह, प्रभारी शस्य अनुभाग ( शोध केन्द्र) दुर्गेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) विजय शंकर तिवारी, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी ललित पटेल, बिनोद सोनकर, राजशेखर, विनय कुमार, अश्वनी सिंह एवम् तहसील सदर के कृषक विजय नारायण ग्राम हरसोस, माता प्रसाद ग्राम- कपरफोरवा, सुरेन्द्र नाथ सिंह ग्राम – मिसिरपुर चन्द्रशेखर पटेल ग्राम शहवाजपुर पतालू यादव ग्राम भरथरा आदि उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page