चन्दौली
पेड़ गिरने से कांटा बिशनपुर मार्ग पर आवागमन बाधित, राहगीर संग स्कूली बच्चे परेशान

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कांटा बिशनपुर मार्ग पर कंपोजिट शराब की दुकान के समीप पेड़ गिरने से आगमन बाधित हो गया। इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही विभिन्न विद्यालयों को जाने वाले बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि चंदौली चकिया मार्ग पर कांटा बिशनपुर साइफन कंपोजिट शराब की दुकान के पास मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर पेड़ गिरने से स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मार्ग से उक्त पेड़ को हटाने की मांग की है।
Continue Reading