Connect with us

वायरल

पूर्वोत्तर रेलवे में मेगा ब्लॉक, 75 घंटे तक 75 ट्रेनें रद्द-डायवर्ट

Published

on

यह ट्रेनें रहेगी रद्द

गोरखपुर कैंट-भटनी खंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 75 घंटे तक 75 ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट, या शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ब्लॉक 18 नवंबर से शुरू होकर 21 नवंबर तक चलेगा। रेलवे ने यात्रियों को यात्रा से पहले शेड्यूल चेक करने की सलाह दी है।

ब्लॉक के कारण प्रभावित ट्रेनों का विवरण

रूट डायवर्ट की गई ट्रेनें:

1. दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (02569): गोरखपुर कैंट के बजाय सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी।

Advertisement

2. नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (02570): गोरखपुर कैंट के स्थान पर सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट मार्ग से।

3. बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल (02564): गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर मार्ग के स्थान पर सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट से।

4. जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14673): देवरिया सदर के बजाय सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते।

5. लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस (15024): गोरखपुर कैंट के स्थान पर कप्तानगंज-सीवान के रास्ते।

रद्द की गई ट्रेनें:

Advertisement

1. बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस (15104): 18 और 19 नवंबर को रद्द।

2. गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस (15103): 18 और 19 नवंबर को रद्द।

3. वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (15130): 18 और 19 नवंबर को रद्द।

4. गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (15080): 18 और 19 नवंबर को रद्द।

5. पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस (15079): 18 और 19 नवंबर को रद्द।

Advertisement

महत्वपूर्ण नोट:

यात्रियों को ट्रेन शेड्यूल के बारे में जानकारी के लिए 139 पर कॉल करने या रेलवे की वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।

यह मेगा ब्लॉक गोरखपुर क्षेत्र में दोहरीकरण, विस्तारीकरण और विद्युतीकरण के कार्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक है।

समस्या और समाधान:

ब्लॉक के कारण यात्रियों को असुविधा हो सकती है, खासकर उन यात्रियों को जो दिल्ली, बनारस या गोरखपुर की यात्रा कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि वैकल्पिक मार्गों पर कई ट्रेनों को चलाया जाएगा और शॉर्ट टर्मिनेशन की व्यवस्था की गई है। यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांचें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa