वाराणसी
पूरे विश्व में भारत का बजा डंका चंद्रयान -3 ने रचा इतिहास
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: चंद्रयान-3 चांद की सतह पर उतरा, साउथ पोल पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के साथ भारत दक्षिणी ध्रुव पर स्पेसक्राफ्ट लैंडिंग करने वाला पहला देश बना। इसरो के सभी वैज्ञानिकों एवं उनकी टीम का हार्दिक अभिनन्दन। चन्द्रयान – 3 के सफल प्रक्षेपण पर आज समस्त देशवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल नेतृत्व में आज भारत ने पूरे विश्व में अपना झंडा गाड़ दिया है।
चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाल चन्द सर्राफ पर सभी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, श्री काशी अग्रवाल समाज के प्रधानमंत्री संतोष कुमार “कर्णघंटा”, श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के प्रधानमंत्री संजय कुमार अग्रवाल “गिरिराज”, अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय के प्रबंधक पंकज अग्रवाल ” एल. आई. सी.”, संकल्प संस्था के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार जैन, प्रितेश पाठक, कु.रंजनी यादव, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, अमित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहें।
