वाराणसी
पिंडरा में जीर्ण हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू

वाराणसी के पिंडरा ब्लॉक के अंतर्गत न्याय पंचायत अहरक के वार गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जो लंबे समय से जीर्ण अवस्था में था, अब नए स्वरूप में संवारने की तैयारी शुरू हो गई है। ग्रामवासियों की पहल पर मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य आज विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ।
शुभारंभ हवन-पूजन और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ किया गया। इस अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें रामाश्रय सिंह, ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता, बीडीसी मुकेश गुप्ता, एडवोकेट अमित सिंह और विनय पटेल मुख्य रूप से शामिल हुए।
मंदिर पुनर्निर्माण की शुरुआत को लेकर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो उठा। उपस्थित श्रद्धालुओं में मनीष सिंह, उमंग सिंह, मयंक विश्वकर्मा, मनोज पटेल, चंदन पटेल, रवि गुप्ता, आकाश विश्वकर्मा, सत्यम सिंह, प्रशांत विश्वकर्मा, सुधांशु गुप्ता, प्रियांशु शर्मा, अमन गुप्ता और पड़ा बाला समेत अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल रहे। पूरे वातावरण में “जय श्री राम” के उद्घोष गूंजते रहे।
मंदिर निर्माण समिति ने ग्रामवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि सभी मिलकर समर्थन दें तो पुनर्निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा और गांव को एक भव्य हनुमान मंदिर की सौगात मिलेगी।