गाजीपुर
पावर हाउस की जली सीटी, तो इन्वर्टर की बजी सीटी

नंदगंज (गाजीपुर)। स्थानीय जल विद्युत उपकेंद्र नंदगंज पर रविवार को सुबह में मेन लाइन की इनकमिंग लाइन के फीटर की सीटी जलने के बाद दोपहर बाद इन्वर्टर की भी सीटी बज गयी। गनीमत रहा कि शाम चार बजे बिजली आ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन 20- 25 मिनट बाद पुनः बिजली चली गयी।
पता चला है कि उसी फीटर में पुनः और बड़ी खराबी आ गयी है। बिजली कब तक आयेगी, इसकी कोई उम्मीद नहीं है। बिजली के अभाव में रविवार को कामकाजी लोगों उमस भरी गर्मी में छुट्टी का आनन्द फीका हो गया। लोगों ने पंखा झेलकर दिन व्यतीत किया।
Continue Reading