वाराणसी
पांच लाख से अधिक बच्चों को दी जायेगी पोलियो की खुराक
वाराणसी। जिले में 8 दिसंबर रविवार से छह दिवसीय पल्स पोलियो विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत 5,33,502 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की महत्ता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि पड़ोसी देशों, पाकिस्तान में 411 और अफगानिस्तान में 92 पोलियो के मामले इस वित्तीय वर्ष में सामने आए हैं। वाराणसी जैसे तीर्थ स्थल पर अधिक आवागमन होने के कारण पोलियो प्रसार की संभावना भी अधिक रहती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं और इस अभियान को सफल बनाएं।वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए.के. मौर्या ने बताया कि 8 दिसंबर को “बूथ दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन जिले भर में बनाए गए 1813 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
इसके बाद 9 दिसंबर से घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का काम शुरू होगा। अभियान में कुल 1225 टीमें लगाई गई हैं, जबकि 30 ट्रांजिट टीमें बनाई गई हैं। यदि कोई बच्चा बूथ दिवस या घर-घर अभियान में छूट जाता है, तो उसे 16 दिसंबर को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।