Connect with us

वायरल

पवन सिंह की पत्नी ज्योति का छलका दर्द

Published

on

पहली पत्नी की आत्महत्या के बाद दूसरी शादी से भी विवादों में घिरे पवन सिंह

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और मशहूर सिंगर पवन सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पति पवन सिंह को लेकर एक लंबा पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। उनके इस पत्र में काफी दर्द झलकता है।

उन्होंने सोशल मीडिया पेज पर एक पत्र साझा करते हुए लिखा है कि आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी, मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूं लेकिन आपने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल और मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नहीं समझा।

इसके साथ ही ज्योति सिंह ने लिखा है कि मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई। छठ पूजा के समय आप जब काराकाट (डिहरी) आये थे, मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा लेकिन आपने मिलने से मना कर दिया। मुझे बोला गया कि बॉस बोल रहे हैं लखनऊ में मिलने को। पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आपसे मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आप ने नहीं दिया। दुनिया का कौन-सा बड़ा पाप मैंने किया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है।

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा कि मेरे मां-बाप की इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है। जब मैं आपके लायक नहीं हूं या नहीं थी तो आपने जैसे पहले मुझसे दूरी बनायी थी, आप मुझे वहीं छोड़ देते। मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किए हैं कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पर ही उठेगा और मेरे मां-बाप पर उठेगा।

ज्योति सिंह ने ये भी लिखा है कि मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम-से-कदम मिलाकर निभा दिया हैं। अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की। मैं आपसे एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नहीं समझते या अपनी पत्नी नहीं समझते तो थोड़ी इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़े हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी।

अभी तक आपने अपने कई विरोधियों की बड़ी-बड़ी गलतियों के बाद भी माफ करने का काम किया है। मैं तो आपका परिवार हूं। मुझे बहुत बुरा लगता है, जब आप वैसे लोगों को गले लगाते हैं, जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते हैं लेकिन मैं अपना परेशानी बताऊं तो किसको, जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नहीं समझ रहा है।

Advertisement

इसलिए मैं आपसे अंतिम बार विनती कर रही हूं क्योंकि सात साल से मैं संघर्ष कर रही हूं। अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए, मेरे कॉल और मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए। कभी तो मेरा दर्द समझिए। आपकी पत्नी : ज्योति।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह की पहली शादी साल 2014 में प्रिया कुमारी सिंह से हुई थी लेकिन एक साल के अंदर ही उन्होंने मुंबई स्थित आवास पर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद पवन सिंह ने 2018 में बलिया, उत्तर प्रदेश की ज्योति सिंह से विवाह किया—पहले कोर्ट मैरिज, फिर हिंदू रीति-रिवाज से पूरा समारोह हुआ रहा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page