वाराणसी
परमंदापुर में नीम का पेड़ गिरा, तीन खंभे टूटे

सेवापुरी (वाराणसी)। गुरुवार रात तेज आंधी और बारिश ने परमंदापुर गांव में भारी तबाही मचाई। गांव निवासी राजू गौड़ के कच्चे मकान पर बड़ा नीम का पेड़ गिर गया। हादसे के वक्त मकान में सो रहे लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन गृहस्थी का सारा सामान पेड़ के नीचे दबकर नष्ट हो गया।
वहीं, राजेंद्र प्रसाद का टिन शेड भी पेड़ की डालियों की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में गांव की बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई। पेड़ गिरने से तीन विद्युत खंभे टूट गए, जिससे करीब 500 की आबादी वाला पूरा गांव अंधेरे में डूब गया। बिजली कटने से पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ गई।
अवर अभियंता कल्लू राम यादव ने बताया कि उन्हें बिजली के खंभे टूटने की सूचना मिल गई है। मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है और शुक्रवार सुबह 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
Continue Reading