गाजीपुर
नोनहरा थाने के छह पुलिसकर्मी निलंबित, पांच लाइन हाजिर

गाजीपुर। जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 11 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की गई है। इसमें 06 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है जबकि 05 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
निलंबित पुलिसकर्मियों में प्रभारी निरीक्षक वेंकटेश तिवारी, उप निरीक्षक अवधेश कुमार राय, मुख्य आरक्षी नागेंद्र सिंह यादव, आरक्षी धीरज सिंह, आरक्षी अभिषेक पांडेय और आरक्षी राकेश कुमार शामिल हैं।
जबकि, लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक कमलेश गुप्ता, उप निरीक्षक जुल्फिकार अली, आरक्षी मुलायम सिंह, आरक्षी राघवेंद्र मिश्र और आरक्षी राजेश कुमार का नाम शामिल है।
Continue Reading