गाजीपुर
नेहरू स्टेडियम में खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न, फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को

गाजीपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में जूनियर वर्ग बालिकाओं की खो-खो और जूनियर बालकों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पुरस्कार वितरण भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह और बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के प्रबंधक विपिन बिहारी राय द्वारा किया गया।
क्रीड़ा अधिकारी गाजीपुर ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता में 12 टीमों और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया। खो-खो के पहले क्वार्टर फाइनल में स्टेडियम बी ने स्टेडियम ए को 53 अंकों से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में कम्पोजिट विद्यालय रामपुर माझा ने रामदूत पब्लिक स्कूल को 5 अंकों से, तीसरे क्वार्टर फाइनल में बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर ने कम्पोजिट विद्यालय मनिहारी को 8 अंकों से, तथा चौथे क्वार्टर फाइनल में मां शारदा पब्लिक स्कूल ने एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मीरनपुर को 8 अंकों से हराया।
सेमीफाइनल में नेहरू स्टेडियम ने कम्पोजिट विद्यालय रामपुर माझा को 10 अंकों से और बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर ने मां शारदा पब्लिक स्कूल को 12 अंकों से हराया। फाइनल मैच में नेहरू स्टेडियम ने बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर को 4 अंकों से पराजित कर खिताब जीता। खो-खो प्रतियोगिता का संचालन प्रशिक्षक राधेश्याम सिंह यादव की देखरेख में हुआ, जबकि निर्णायक मंडल में अवधेश कुमार कुशवाहा, शोविन्द यादव, अजित, रितेश राय, शिवानी राय, अंशु राय, नैनिका राय, रोहित और संजय शामिल रहे।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का संचालन प्रशिक्षक योगेंद्र सिंह के निर्देशन में हुआ। पहले सेमीफाइनल में नेहरू स्टेडियम ने एमजेआरपी स्कूल गाजीपुर को 25-15 अंकों से और दूसरे सेमीफाइनल में सौरी वॉलीबॉल क्लब ने आदर्श इंटर कॉलेज गाजीपुर को 25-17 अंकों से हराया। बारिश के कारण फाइनल मैच नहीं हो सका, जिसे अब 14 जुलाई को प्रातः 8:30 बजे नेहरू स्टेडियम और सौरी वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, समाजसेवी उमेश श्रीवास्तव, व्यायाम शिक्षक अश्वनी कुमार राय, कार्यालय प्रभारी राजन प्रजापति, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, दयाशंकर पांडेय, योगेंद्र कुमार, विनोद कुमार जायसवाल, विजय, बृजेश कुमार, प्रदीप राय, संगीता यादव, अजनी वर्मा, मो. मोईन समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने सभी आगंतुकों और खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।