वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान
वाराणसी: अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव तथा उनकी टीम के साथ मिलकर पुलिस उप निरीक्षक अनंत कुमार शुक्ला तथा पुलिस QRT के सहयोग से रथ यात्रा से लक्सा, गिरिजाघर चौराहा, गोदौलिया चौराहा होते हुए दशाश्व मेघ घाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया साथ पूरे इलाके में मार्ग अवरुद्ध कर अवैध रूप से सड़क किनारे लावारिस हालत में रखा हुआ लगभग 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया l
मीडिया सेल प्रभारी संदीप श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त समाचार पत्र में छापे गए नकारात्मक खबर (छित्तन पुरा स्थित ॐ कारेश्वर महादेव मंदिर के आसपास अवैध अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध किए जाने के सम्बंध में) के निस्तारण हेतु अतिक्रमण श्री संजय श्री वास्तव के साथ मौके पर पहुंच मंदिर के महंत से मिल कर पूरे इलाके में सार्वजनिक घोषणा कर सूचना प्रसारित किया गया कि सभी क्षेत्रीय निवासी गण अपने मकानों के आगे से उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण स्वत: हटा लें अन्यथा के स्थिति में विधिक कारवाई करते हुए अतिक्रमण ध्वस्त करवा कर जुर्माना भी किया जाएगा, वहीं आसपास मार्ग अवरुद्ध कर कुछ गुमटीयाँ लगाए गए थे जिनके मालिकों को व्यक्तिगत रूप से सूचना दिया गया कि आज शाम तक उक्त गुमटीयों को हटवा कर मार्ग खाली करवा दें l
रेवड़ी तालाब क्षेत्र से प्राप्त शिकायत के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंच शिकायत को निस्तारित किया गया l
ज़न सुनवाई सम्भव द्वारा प्राप्त शिकायत (गुरु धाम स्थित वाराणसी अस्पताल के सामने सड़क पर अवैध रूप से ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच सड़क और पटरी से सभी ठेले हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही सभी वेंडरों को नजदीकी वेंडिंग जोन में भेजा गया ताकि मार्ग अवरुद्ध किए बिना वेंडिंग कर सकें l
