वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा निम्नलिखित अभियानों को अंजाम दिया गया| शहर के सौंदर्यीकरण के दृष्टीगतदृष्टीगत निरीक्षण के बिंदुओं पर कार्यवाही करते हुए, ज़ोनल वरुणापार प्रमिता सिंह के नेतृत्व में संत अतुलानंद से तहसील तक और कैंट रेल्वे स्टेशन के सामने सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान निरीक्षण बिंदुओं पर स्वतः अतिक्रमण हटने का समय दिया गया। मस्जिद के मटन की दुकान को बंद पाया गया और कार्यवाही की सूचना पशु चिकित्सक को दे दिया गया। कैंट रेल्वे स्टेशन से सभी अवैध अतिक्रमण हटवाया गया और कुछ सामान जब्त किया गया। भारत सेवाश्रम के पास से अवैध ठेले वालो को हटवाया गया और कुछ ठेले वाले जो चेतावनी के बावजूद ठेले लगाते थे उनका नाम स्थाननीय थाने में दिया जाने के लिये कार्यवाही किया गया। कुल जुर्माना राशि रु1,950/- वसूला गया।
