वाराणसी
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अंतर्गत महापौर/पार्षद पदों एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष/सदस्य के पदों हेतु निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी
नगर निगम के कोतवाली, वरुणापार, भेलूपुर, आदमपुर एवं दशाश्वमेध जोन तथा गंगापुर नगर पंचायत सहित महापौर 9 प्रत्याशियों हेतु लेखा टीम गठित की गई है
टीम के प्रभारी अधिकारियों के कार्यालय में उन्हें निर्वाचन व्यय लेखा समस्त बाउचरों सहित प्रत्येक दशा में 12 अगस्त तक जमा किया जा सकता है
वाराणसी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0)/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत महापौर/पार्षद पदों एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष/सदस्य के पदों हेतु निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को अवगत कराया है कि आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि (13 मई, 2023) से 3 माह के भीतर अर्थात 12 अगस्त तक अपना निर्वाचन व्यय लेखा समस्त बाउचरों सहित प्रत्येक दशा में जोनवार गठित लेखा टीम के पास जमा करें। उन्होंने बताया कि नगर निगम के कोतवाली, वरुणापार, भेलूपुर, आदमपुर एवं दशाश्वमेध जोन तथा गंगापुर नगर पंचायत सहित महापौर 9 प्रत्याशियों हेतु लेखा टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि कोतवाली जोंन के लिए लेखा टीम के प्रभारी अरुण जायसवाल लेखाकार संभागीय लेखा अधिकारी खाद्य कार्यालय, वरुणापार जोंन के लिए लेखा टीम के प्रभारी सूबेदार लेखाकार अपर आयुक्त राजस्व परिषद वाराणसी, भेलूपुर जोंन के लिए लेखा टीम के प्रभारी राजेश सिंह सहायक लेखा अधिकारी जिला विकास कार्यालय, आदमपुर जोंन के लिए लेखा टीम के प्रभारी अभिषेक यादव वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद, दशाश्वमेध जोंन के लिए लेखा टीम के प्रभारी राम कुँवर यादव लेखाकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, गंगापुर नगर पंचायत के लिए अवनीश कुमार सिंह वित्त एवं लेखा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तथा महापौर 09 प्रत्याशियों हेतु अनुपम कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी, पशुपालन विभाग अपने-अपने कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। जिनके पास निर्वाचन व्यय लेखा समस्त बाउचरों सहित उपलब्ध कराया जा सकता है।
Continue Reading
