गाजीपुर
नंदगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर घूमते मिला साड़

गाजीपुर। नंदगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो पर बुधवार को सुबह एक आवारा पशु (साड़) प्लेटफॉर्म दो पर बैठे यात्रियों के बीच घूमता रहा। रेलवे का कोई कर्मचारी तथा बगल में प्लेटफॉर्म तीन पर रह रही जीआरपी उसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की। वहीं प्लेटफॉर्म दो पर बलिया की तरफ जाने वाले यात्रियों के साथ बैठे छोटे-छोटे बच्चों ने अपने अभिभावकों से यह कहते सुना गया कि मां वह देखो साड़ आ रहा है। तो जवाब में अभिभावक मां ने हंसते हुए कहा कि शायद वह भी गाड़ी पर चढ़ने आया है।
इन सब बातों से अनजान प्लेटफॉर्म दो पर घूम रहा साड़ अपने धुन में इधर-उधर देखते हुए प्लेटफॉर्म दो के पूर्वी सिरे से उतर कर आगे बढ़ गया। जबकि कुछ देर बाद ही प्लेटफॉर्म दो से डाउन की तरफ से दो एक्सप्रेस गाड़ियां धड़धड़ाते हुए गुजरीं। ईश्वर की कृपा से कोई अनहोनी नहीं हुई।
इसी प्रकार कुछ माह पूर्व भी प्लेटफॉर्म दो व तीन पर दो-तीन आवारा पशु (साड़) घूमते हुए पाये गये थे। लोगों का कहना है कि यदि प्लेटफॉर्म पर इसी तरह आवारा पशु घूमते रहे तो किसी दिन भयंकर दुर्घटना हो सकती है। रेलवे के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए इस तरह की लापरवाही पर रोकथाम लगाने की अपील की है।