अपराध
दहेज लोभियों ने नविवाहिता से की अमानवीय हरकत
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| दहेज की मांग को लेकर को लेकर नवविवाहित के साथ ससुराल वालो ने किया अमावनिय हरकत जिससे सदमे में पहुची युवती।
बुधवार की प्रातः शाहगंज जौनपुर के रहने वाले निवास सेठ अपनी पुत्री 24 वर्षिय को अचेताअवस्था में लेकर मंडलीय हॉस्पिटल कबीर चौरा पहुचे बताया कि 27 जनवरी 2022 को अपनी पुत्री का विवाह शिवम सोनी पुत्र वीरेंद्र सोनी निवासी हीरापुर चौक के साथ किया था।मगर दहेज की मांग को लेकर उसे बराबर मारापीटा जाता रहा हद तो तब हो गई जब उसके पति ने उसके प्राइवेट अंग में बोतल घुसेड़ दिया और वह यह सदमा बर्दास्त नही कर पाई जिससे वह अचेता अवस्था में हो गई जब हमको इसकी जानकारी हुई तो तत्काल चौक थानां पहुच कर मुकदमा पंजीकृत कराया और उसे हॉस्पिटल ले आये।
Continue Reading