पूर्वांचल
थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी संग पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
गाजीपुर। थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज राजा की उपस्थिति में थाना बिरनो में फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कब्जा से जुड़े मामलों में भू-माफियाओं के खिलाफ एन्टी भू-माफिया एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों से शिकायतें प्राप्त होती हैं, वहां संबंधित अधिकारी, लेखपाल और पुलिस विभाग की टीम मिलकर मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही और ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
थाना दिवस पर कुल 5 फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें लिखित रूप में दर्ज कराई, लेकिन मौके पर किसी शिकायत का तत्काल निस्तारण नहीं हो सका। शिकायतों के समाधान हेतु अधिकारियों को संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर थाना प्रभारी, लेखपाल और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।