पूर्वांचल
त्रिलोचन महादेव कस्बे में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
आवाज न सुनने पर लोगों ने नीचे से पत्थर फेंककर परिवार को जगाया
जौनपुर। जनपद के त्रिलोचन महादेव क्षेत्र में शनिवार भोर लगभग पांच बजे कस्बे में भगवती साव बीएस किराना जनरल स्टोर और मनीष गिफ्ट सेंटर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग ने भारी तबाही मचाते हुए दोनों दुकानों का सामान और मकान में रखा गृहस्थी का सामान जलाकर राख कर दिया। दमकल के दो वाहनों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।
प्रभारी निरीक्षक घनानंद तिवारी ने बताया कि सबसे पहले सुनील जायसवाल के किराना और जनरल स्टोर में आग लगी, जिसके कारण दुकान में रखे सरसों तेल, पटाखे और अन्य ज्वलनशील सामग्री ने आग की लपटों को और भड़का दिया। घटना के वक्त परिवार के लोग मकान की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे जिन्हें इसका पता भी नहीं चला। सुबह मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों ने जब दुकान से निकलता धुआं देखा, तो सुनील के परिवार को जगाने के लिए आवाज लगाई। आवाज न सुनने पर लोगों ने नीचे से पत्थर फेंककर परिवार को जगाया।
सुनील जायसवाल और उनका परिवार किसी तरह छत से नीचे कूदकर सुरक्षित बाहर आया। उनकी पत्नी और बच्चों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया। आग की चपेट में आकर दुकान और मकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग ने तेजी से मनीष जायसवाल की गिफ्ट और केक की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां भी भारी नुकसान हुआ।
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और पांच घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। घटना में दोनों भाइयों की दुकानों के साथ-साथ मकान का भी भारी नुकसान हुआ है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा और माला सिंह ने इस घटना की सूचना एसडीएम केराकत सुनील कुमार को दी। उन्होंने नुकसान का आकलन करने के लिए तहसीलदार और लेखपाल को मौके पर भेजा। इस आगजनी से सुनील जायसवाल का परिवार अस्थायी रूप से बेघर हो गया है।