चन्दौली
तुलसी आश्रम बाजार में एटीएम सेवा का शुभारंभ

समाजसेवी अनुराग मौर्य ने फीता काटकर किया शुभारंभ, अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगी नकद निकासी की सुविधा
चंदौली। जिले के सकलडीहा क्षेत्र के तुलसी आश्रम बाजार में रविवार को पहली बार एटीएम सेवा की शुरुआत हुई, जिससे स्थानीय लोगों व व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। समाजसेवी अनुराग मौर्य ने विधिवत फीता काटकर इस एटीएम का उद्घाटन किया। यह एटीएम बाजार क्षेत्र का पहला एटीएम है, जिसकी लंबे समय से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे।
अब तक तुलसी आश्रम बाजार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नकद धनराशि निकालने के लिए 8 किलोमीटर दूर चतुर्भुजपुर या अमड़ा जाना पड़ता था, जिससे न सिर्फ समय की बर्बादी होती थी बल्कि कई बार बैंक और एटीएम में लंबी कतारों का सामना भी करना पड़ता था। ऐसे में इस नई सुविधा के शुरू होने से आम नागरिकों और खासकर व्यापारियों को अब नकदी के लेन-देन में बड़ी सहूलियत मिलेगी।
शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, व्यापारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बाजार क्षेत्र में 24 घंटे कैश निकासी की सुविधा से अब उन्हें अपने दैनिक लेन-देन में आसानी होगी और ग्राहकों को भी बेहतर सेवा दी जा सकेगी।
एटीएम सेवा की शुरुआत होते ही लोगों में उत्साह का माहौल रहा और मौके पर मौजूद कई लोगों ने एटीएम से ट्रांजैक्शन कर इसका लाभ उठाया। क्षेत्रीय लोगों ने इस पहल के लिए संबंधित कंपनी और समाजसेवी अनुराग मौर्य का आभार जताया।