गाजीपुर
तिवारीपुर से चहरण चट्टी मार्ग की हालत बदतर, बारिश में बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें

करंडा (गाजीपुर)। तिवारीपुर गांव से चहरण चट्टी तक जाने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिनमें बारिश के दौरान पानी भर जाने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। थोड़ी सी बारिश में ही जलजमाव की स्थिति बन जाती है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के कारण दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है। विशेषकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों को अधिक कठिनाई होती है।
चहरण चट्टी पर सप्ताह में दो दिन शनिवार और मंगलवार को लगने वाला बाजार भी इस बदहाल सड़क की वजह से प्रभावित हो रहा है। खरीदारों और विक्रेताओं को बाजार तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी रमेश कुशवाहा, राकेश गुप्ता और गोलू मद्धेशिया ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।