Connect with us

मऊ

डेढ़ दशक पूर्व बना खड़ंजा मार्ग बदहाल, जिम्मेदार खामोश

Published

on

मधुबन (मऊ)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मधुबन-दुबारी मार्ग स्थित गंगऊपुर से तालरतोय पुरवे तक जाने वाला लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा खड़ंजा मार्ग इन दिनों अपनी बदहाली की कहानी खुद बयां कर रहा है। विकास खंड फतहपुर मंडाव के रमऊपुर तालरतोय ग्राम पंचायत को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए करीब पंद्रह वर्ष पूर्व क्षेत्र पंचायत स्तर से इसका निर्माण कराया गया था, लेकिन लंबे समय से रखरखाव व मरम्मत न होने के कारण खड़ंजा जगह-जगह से टूटकर ध्वस्त हो चुका है।

इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है, लेकिन खस्ताहाल रास्ता उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगों का कहना है कि सुगम आवागमन के लिए कई बार मार्ग को नए सिरे से बनवाने की मांग उठाई गई, पर जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालत यह है कि बरसात में यह रास्ता और भी ज्यादा दिक्कतें खड़ी करता है।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार छोटे-छोटे पुरवों को पक्की सड़क से जोड़ने की बात करती है, लेकिन तालरतोय पुरवा अब भी जर्जर खड़ंजे पर ही निर्भर है। इससे लोगों में गहरा रोष है।

क्षेत्र के कन्हैया सिंह, यशवंत सिंह, सुरेंद्र यादव, श्रीराम साहनी, इंद्रासन यादव, रामअधार साहनी, रामनरायण यादव, केशव यादव, केदार यादव, रामबदन यादव, राजकिशोर यादव, रामप्रसाद यादव, तारकेश्वर चौहान, बबलू साहनी, बिहारी साहनी, हरिनरायण यादव, श्यामनरायण यादव, चंदन सिंह और विशाल सिंह समेत कई ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द मार्ग का निर्माण कराने की गुहार लगाई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page