वायरल
“ठेके बंद कर दो, शराब पर गाना भी बंद कर दूंगा”: दिलजीत दोसांझ

तेलंगाना सरकार का नोटिस
नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने कहा है कि अगर देश में शराब के सारे ठेके बंद कर दिए जाएं, तो वह शराब पर आधारित गाने गाना भी बंद कर देंगे। यह बयान उन्होंने तेलंगाना सरकार की ओर से भेजे गए नोटिस के जवाब में दिया है।
तेलंगाना सरकार का नोटिस
तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को उनके हैदराबाद कार्यक्रम से पहले एक नोटिस भेजा था, जिसमें उनसे शराब, नशीली दवाओं और हिंसा पर आधारित गाने नहीं गाने को कहा गया था। इसके जवाब में दिलजीत ने कहा कि उन्होंने अपने गानों “लेमोनेड” और “5 तारा” में शराब और ठेकों से जुड़े शब्दों को बदल दिया है।
अहमदाबाद शो में दर्शकों से संवाद, शराबबंदी पर कटाक्ष
दिलजीत ने रविवार को अहमदाबाद में आयोजित अपने शो के दौरान दर्शकों से मजाकिया अंदाज में कहा, “कुछ अच्छी खबर है। मुझे आज कोई नोटिस नहीं मिला। इससे भी अच्छी खबर यह है कि मैं आज शराब पर एक भी गाना नहीं गाऊंगा। मुझसे पूछिए क्यों? क्योंकि गुजरात एक शराबबंदी वाला राज्य है।”
गायक दिलजीत दोसांझ ने कहा कि यदि सरकारें शराब बंदी का सख्ती से पालन करें, तो वह भी ऐसे गाने गाना छोड़ देंगे। वह पहले ही अपने गानों के बोल बदल चुके हैं और अब यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि उनके गाने किसी नकारात्मक संदेश को प्रोत्साहित न करें। यह बयान उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।