Connect with us

सियासत

ठाणे : मनसे कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे की कार पर फेंका टमाटर और गोबर, राज ठाकरे ने दिया जवाब

Published

on

मुंबई/ठाणे। महाराष्ट्र में इस समय चुनाव का माहौल है लेकिन अभी से ही सियासी गलियारे में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है।‌ एक दूसरे के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी और हंगामा करना भले ही कार्यकर्ताओं को अच्छा लगता हो लेकिन इससे जनता के मन में पक्ष और विपक्ष के नेताओं को लेकर सकारात्मक और नकारात्मक भाव जागृत हो रहा है।

ताजा मामला महाराष्ट्र के ठाणे से‌‌ है जहां गडकरी रंगटायन थिएटर में उद्धव ठाकरे की सभा से पहले हंगामा हो गया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मचा दी। कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर चूड़ियां और टमाटर फेंके और हंगामा किया। दरअसल राज ठाकरे ने सुबह मराठवाड़ा दौरा खत्म होते वक्त शरद पवार और उद्धव ठाकरे को सीधे तौर पर चेतावनी दी थी। राज ठाकरे ने कहा था कि मेरी गाड़ी पर सुपारी नहीं फेंकनी चाहिए थी। नहीं तो मुझे नहीं पता कि मेरे बच्चे क्या करेंगे ?

राज ठाकरे के काफिले पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने कहा- जिस गाड़ी में राज ठाकरे बैठे थे, उसपर हमला नहीं हुआ है। दूसरी गाड़ियों पर सुपारी फेंकी गई है। राज ने शनिवार को संभाजीनगर में कहा- उद्धव ठाकरे और शरद पवार मुझे रोकना चाहते हैं। अगर ऐसा होता रहा तो मैं महाराष्ट्र में एक भी रैली नहीं कर पाऊंगा। ‌राज ठाकरे के काफिले को रोकने और उन पर सुपारी फेंकने की घटना का अब एमएनएस सैनिकों ने करारा जवाब दिया है।

अब एमएनएस सैनिकों ने उद्धव ठाकरे की कार पर गोबर फेंका है। इसके बाद मनसे सैनिक आक्रामक हो गए और सीधे ठाणे के रंगायतन में घुस गए जहां उद्धव ठाकरे का कार्यक्रम चल रहा था। 50 से 60 मनसे कार्यकर्ताओं के वहां घुसते ही काफी तनाव पैदा हो गया। इसमें बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता थीं। मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे के रंगायथन में धावा बोला और शिवसेना का बैनर फाड़ दिया। इसके बाद वहां शिवसैनिक भी जमा हो गए और अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page