पूर्वांचल
ट्रेलर और कंटेनर में जोरदार टक्कर, चालक घायल
डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
चंदौली। कटशीला नहर के पास नेशनल हाइवे पर बीती रात तेज रफ्तार ट्रेलर और कंटेनर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंसकर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाराणसी से बिहार की ओर जा रहे ट्रेलर ने आगे चल रहे कंटेनर को तेज गति में जोरदार टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर के कारण ट्रेलर का चालक, संजय कुमार (25), निवासी छितइकला, थाना शाहगंज, जिला जौनपुर, वाहन के केबिन में फंस गया।
डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। हाइड्रा और क्रेन की मदद से लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। घायल चालक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर में ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया था, जिसे रेस्क्यू कर इलाज के लिए भेज दिया गया है। कंटेनर वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।