वाराणसी
टंडन नर्सिंग होम में जटिल ऑपरेशन से बचाई गई महिला की आंखों की रोशनी

वाराणसी के बड़ी पियरी स्थित टंडन नर्सिंग होम में 43 वर्षीय महिला की आंखों की रोशनी को सफलतापूर्वक बचा लिया गया। महिला को डायबिटीज के कारण 5th ग्रेड का मोतियाबिंद हो गया था, साथ ही रेटिना में खून का रिसाव भी हो रहा था। इस जटिल स्थिति में विश्व की सबसे आधुनिक मशीन Alcon AI के जरिए सर्जरी की गई।
ऑपरेशन के दौरान विशेष लेंस लगाया गया और रेटिना में खून के रिसाव को रोकने के लिए Intravitreous Injection Visumab का इस्तेमाल किया गया। डॉक्टर्स की कुशलता और महादेव की कृपा से महिला की दृष्टि सुरक्षित रखी जा सकी।
Continue Reading