सियासत
जेल से छूटे मनीष सिसोदिया तो संजय राउत का छलका दर्द और फूटा गुस्सा
नई दिल्ली/मुंबई। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा, एक व्यक्ति को किस तरह से छल-कपट से जेल में डाला जाता है, 17 महीनों तक उसे जमानत नहीं लेने देते, उसके अधिकारों का हनन होता है। मैंने भी यह वेदना सही है और बहुत पीड़ा महसूस की है।
उन्होंने आगे कहा कि, मनीष सिसोदिया के पास से एक पैसा जब्त नहीं किया गया है, उनके यहां से एक पैसा नहीं मिला। भाजपा मनी लॉन्ड्रिंग की बादशाह है। ईडी और निचली अदालत कानून से काम नहीं करती। अनिल देशमुख हों या संजय सिंह हों, बहुत लोगों को हमने देखा है।
उन्होंने कहा, मनी लॉन्ड्रिंग कहां है ? भारतीय जनता पार्टी मनी लॉन्ड्रिंग की बादशाह है, रिजर्व बैंक है मनी लॉन्ड्रिंग की। इतना पैसा उनके पास कहां से आता है ? मनी लॉन्ड्रिंग से ही आता है। आप हमको क्या सिखाते हैं, छोड़ दीजिए।
