Connect with us

वाराणसी

जिसमें शिव नही वह शव के समान है, पूज्य संत प्रमोद दास महाराज

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी: शिवपुर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में पंच दिवसीय साधना शिविर में शिव पुराण कथा के चौथे दिन कथा के अंतर्गत मुमुक्षु सेवा मिशन के संस्थापक पूज्य संत प्रमोद दास जी महाराज के द्वारा भक्तजनों को काशी नगरी में शिव के महात्म बताया। सर्वप्रथम व्यास पीठ पर संत प्रमोद दास जी के उपस्थित होने पर आरती की गई आरती के पश्चात संगीत मय कथा प्रारंभ हुआ जिसमें संत पूज्य प्रमोद दास जी ने कहा कि शिव ही सब कुछ है सत्यम शिवम सुंदरम शिव ही सत्य है जिसमे शिव नही वह शव के समान है । जिसमें सब आत्माएं विराजमान है गुरु तो केवल मार्ग दिखाता है भक्त जब उस मार्ग पर चलता है वाह अपने भक्ति के माध्यम से ब्रह्म में लीन हो जाता है और शिव को प्राप्त होता है यह बातें व्यास पीठ पर से भक्तों को अपने प्रवचन के माध्यम से पूज्य संत प्रमोद दास ने बताया चौथे दिन उन्होंने कहा की मां जगदम्बा और बाबा भोले के विवाह में सभी तो भक्त स्वयं शिव में हो जाता है कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों व्यक्ति सैकड़ों भक्तजन शामिल रहे कार्यक्रम में दूर-दूर से पधारे भक्त जन शामिल रहे कार्यक्रम में काशी के वरिष्ठ पत्रकार और पूज्य गुरु प्रमोद जी के अति प्रिय डाक्टर लियाकत अली जलज ने संचालन किया। कार्यक्रम के आयोजक के के शुक्ला पत्नी पूनम शुक्ला, संस्था के सचिव अमरनाथ, जौनपुर के संयोजक डाक्टर छोटे लाल, रामेश्वर प्रसाद, डाक्टर राम नरेश, रामनयन यादव, राम चरण यादव, कैमरा मैन गौतम पांडेय, आचार्य शिवम मिश्रा, तबले पर उत्तम कुमार चंद्रशेखर पटेल संतोष पटेल, मनोज पटेल, तिलक पटेल रमेश पटेल, सुरेश पटेल, राघवेन्द्र दुर्गावती देवी, रेखा देवी, लालती देवी, कौशल्या देवी मुन्नी देवी, सावित्री देवी लखनऊ, निर्मला देवी, सुशीला देवी, शिवकुमार, माधव श्याम तिवारी, राघवेद्र रविंद्र जालान उपस्थित रहे। सभी भक्तजनों को धन्यवाद संस्था के सचिव अमरनाथ ने दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page