मिर्ज़ापुर
जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड में आयोजित मासिक बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार सिंह पटेल ने संगठन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ब्लॉक और न्याय पंचायत स्तर से लेकर बूथ तक संगठन को मजबूत बना रही है।
हर बूथ पर मजबूती से संघर्ष करते हुए आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश में बदलाव लाने का संकल्प लिया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए न्याय पंचायत, मंडल और ब्लॉक स्तर पर लगातार बैठकें आयोजित की जाएंगी।
बैठक के दौरान किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने आनंद कुमार त्रिपाठी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा भोपाल चौधरी, गुलाबचंद पांडे, रमेश चंद प्रजापति, पप्पू, अमरनाथ पांडे, शकील अहमद, रामनाथ दुबे, सतीश शर्मा, प्रमोद गुप्ता, राजेंद्र विश्वकर्मा, इश्तियाक अंसारी, कपिल कुमार सोनकर, कुंज बिहारी, आनंद कुमार मिश्रा, बृजेश द्विवेदी, छोटू चौबे, संतोष यादव, दिलीप मौर्य, राम लखन मास्टर, कन्हैया लाल पाठक, अशोक पटेल, विवेक सिंह, अंकित अग्रहरि, संजय कुमार, रघुनाथ बिना, प्रवेश दुबे, योगेश पांडे समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।