पूर्वांचल
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक संपन्न, शिकायतों और राजस्व वादों के शीघ्र निस्तारण पर जोर
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई जिसमें आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों ई-ऑफिस संचालन और राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों की जांच रिपोर्ट को सभी अधिकारी ध्यानपूर्वक पढ़कर ही आगे भेजें। मुख्यमंत्री संदर्भ से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता देकर निस्तारित करने पर जोर दिया गया।जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर शिकायतों के निपटारे में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिन विभागों की शिकायतें अधिक लंबित हैं उन्हें शीघ्र निपटाने का आदेश दिया गया। राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धारा 24 और 116 के मामलों में मौके पर जाकर निस्तारण करने और दोनों पक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य धाराओं में लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
ई-ऑफिस की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कार्य की गति और गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।