घटनाएं बोलती हैं
जान दे दूंगी, नहीं दूंगी जमीन

खबर बांदा जिले के कटरा से है जहां पीड़ित महिला की जमीन पर जमीन के सौदागरों की पैनी नजर बनी हुई है। इसमें वह महिला का जमीन हड़पना चाहते हैं। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद कार्रवाई नहीं हुई तब पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

महिला ने लेखपाल कमल पांडे पर जमीन की नाप करने पर 25000 रूपये मांगने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि दबंग प्रवृत्ति का वकील अजीज उल्लाह ने अवैध तरीके से उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए पीड़ित महिला ने कहा अपनी जान दे दूंगी लेकिन जमीन नहीं दूंगी। अगर मुझे कुछ होता है तो मेरी मौत के जिम्मेदार लेखपाल, अजीज उल्लाह, कानूनगो होंगे।
Continue Reading