वाराणसी
छठ महापर्व: प्रशासन की मुस्तैदी, गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलाया
वाराणसी। छठ महापर्व के पावन अवसर पर एक ओर जहां श्रद्धालु मां छठी की पूजा-अर्चना में लीन नजर आए, वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने अपनी सतर्कता और सेवा भावना का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। भीड़-भाड़ और भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं के बीच कई माता-पिता पूजा में इतने तल्लीन हो गए कि बच्चों पर नजर रखना मुश्किल हो गया।
इस दौरान कई बच्चों के गुम होने की सूचना मिली, जिससे माता-पिता और परिजन परेशान हो उठे। लेकिन पुलिस और एनडीआरएफ की टीम की सतर्कता और मुस्तैदी के चलते इन सभी बच्चों को सुरक्षित ढूंढकर उनके परिजनों तक पहुंचाया गया। बच्चों के सुरक्षित मिलने पर माता-पिता ने पुलिस और प्रशासन का आभार जताते हुए इसे छठी मैया की कृपा माना।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पर्व के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, एनडीआरएफ और अन्य विभागों की टीमें 24 घंटे तैनात रहीं।