वाराणसी
छठ महापर्व: उगते सूर्य को अर्घ्य देने घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
वाराणसी | लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे और अंतिम दिन, श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। वाराणसी के गंगा घाटों पर सुबह 3 बजे से ही व्रतियों का पहुंचना शुरू हो गया था, जो दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धा का विशाल रूप ले चुका था। 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद व्रतियों ने पारण के साथ व्रत को पूर्ण किया।
प्रदेशभर के विभिन्न शहरों – अयोध्या, नोएडा, लखनऊ आदि से भारी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी के घाटों पर पहुंचे। भीड़ का आलम यह था कि घाटों पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी। ढोल-नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु नाचते-गाते दिखाई दिए, जिससे घाटों का वातावरण उल्लास और भक्ति से भर गया।
व्रतियों ने गंगा स्नान के बाद विधिपूर्वक सूर्योपासना की। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर घाटों पर पूजा-अर्चना की। जैसे ही सूर्य की पहली किरणें गंगा पर पड़ीं, श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया।