चन्दौली
चलती कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पति-पत्नी ने कूदकर बचायी जान

सकलडीहा (चंदौली)। सलेमपुर पेट्रोल पंप के पास बीती शाम एक तेज़ रफ्तार मारुति वैगनआर कार में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कार चला रहे बिजेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, उकनीपाल राय गांव निवासी बिजेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ कार (UP67AK4582) से धानापुर गए थे। लौटते समय सलेमपुर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी के बोनट से धुआं निकलने लगा। चालक ने तुरंत गाड़ी रोकी और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने कुछ ही सेकंड में विकराल रूप ले लिया। पूरी कार जलकर राख हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। समय रहते पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया, जिससे पास के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलने से बच गई। बिजेंद्र सिंह के अनुसार, यह कार उन्होंने एक साल पहले ही खरीदी थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पूरी कार जलकर खाक हो गई।