वाराणसी
चंद्रयान -3 के चांद पर लैंड करते ही पूरा देश जश्न में डूब गया है. भारत के लिए ये गौरव की घड़ी है – अशोक जायसवाल
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: ISRO और वैज्ञानिकों के अनेक रातों की नींद, कड़ी मेहनत और संकल्प के जरिए आज भारत ने फिर से चांद की सरजमी पर अपने कदम जमा दिए हैं. चांद की सतह पर पांव जमाते ही चंद्रयान -3 ने ISRO को संदेश भेजा कि ‘भारत के लोगों मैं अपनी मंजिल पहुंच चुका हूं और आप भी.’ इस ऐतिहासिक क्षण पर देश के गौरवगान में इस ऐतिहासिक घटना पर महानगर उद्योग व्यापार समिति के श्रीनरायण खेमका ,अध्यक्ष प्रेम मिश्रा , महामंत्री अशोक जायसवाल , उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा अनुज डीडवानिया ,राहुल मेहता , भीम सिंह , मनीष चौबे , रामभजन अग्रहरि एवं मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान ने इसरो के सभी वैज्ञानिकों , केन्द्र सरकार सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।
Continue Reading
