पूर्वांचल
चंदौली में गांजे की तस्करी का भंडाफोड़, 62 किलो गांजा बरामद
मंगलवार को मुगलसराय के बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा तिराहे पर पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर एक बड़े तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया। इस दौरान दो लग्जरी वाहनों से 62 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया जो उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर वाराणसी जा रहे थे। क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि एसपी आदित्य लांगहे के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजे की एक बड़ी खेप वाराणसी आ रही है।
सूचना मिलते ही बबुरी थाना प्रभारी बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय और एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को रोका और तलाशी ली। बरामद गांजे का कुल वजन 62.620 किलो था, जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर मादक पदार्थों की तस्करी के सिंडिकेट की जांच जारी है, और इस सफलता के बाद पुलिस की टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके।