Connect with us

वाराणसी

घायल पति को न्याय दिलाने एंबुलेंस से पुलिस ऑफिस पहुंची पत्नी

Published

on

अपर पुलिस आयुक्त ने चेतगंज पुलिस को लगाई फटकार, जांच के निर्देश

वाराणसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मारपीट में गंभीर रूप से घायल पति को न्याय दिलाने के लिए पत्नी एंबुलेंस से पुलिस ऑफिस पहुंची। पीड़ित महिला अंजलि ने आरोप लगाया कि होली के अगले दिन उनके पति तिलकन कुमार पर पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के कारण हमला किया। लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल करने के बावजूद चेतगंज पुलिस ने उनके पति के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया।

पीड़िता ने अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। इस पर पुलिस आयुक्त ने चेतगंज थाने के इंस्पेक्टर को फटकार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए।

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

मजदूरी करने वाले तिलकन कुमार अपनी पत्नी अंजलि और दो बेटियों के साथ वाराणसी के छोटी मलदहिया पिपलानी कटरा में रहते हैं। 15 मार्च की रात पड़ोसी मोहित और उसके साथियों ने घर में घुसकर हमला किया। हमले में तिलकन गंभीर रूप से घायल हो गए।

जब पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में थाने पहुंचा, तो हमलावर पहले से ही वहां मौजूद थे। चेतगंज पुलिस ने पीड़िता की बात सुने बिना ही तिलकन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घायल पति की बिगड़ती हालत के कारण अंजलि उन्हें एंबुलेंस से पुलिस ऑफिस लेकर पहुंची, जहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाई।

अपर पुलिस आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश

Advertisement

पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद अपर पुलिस आयुक्त अपराध ने मामले की गंभीरता को समझते हुए चेतगंज पुलिस को फटकार लगाई और आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa