वायरल
गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिकी पुलिस की हिरासत में

मुंबई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने हाल ही में उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की थी। अनमोल पर हत्या, रंगदारी, धमकी और जघन्य अपराधों की साजिश सहित कई गंभीर आरोप हैं।
अनमोल को कैलिफोर्निया में पकड़ा गया है। वह एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में वांछित है। साथ ही, अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना में भी उसका नाम सामने आया है। अनमोल बिश्नोई हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की हिट लिस्ट में है। उसके खिलाफ हरियाणा में हत्या, रंगदारी और धमकाने के 10 मामले दर्ज हैं।
विदेश से चलाता था गैंग, एनआईए को भी है तलाश
लॉरेंस की गिरफ्तारी के बाद अनमोल पिछले साल फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत से कनाडा भाग गया था। वहीं से वह अपने भाई का अंतरराष्ट्रीय गैंग चला रहा था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अनमोल पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कनाडा को सौंपा जा सकता है
सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी अधिकारी अनमोल को खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा को सौंप सकते हैं। इसके बाद उसे भारत लाया जा सकता है।