पूर्वांचल
गाजीपुर में “अतिथि विश्राम गृह एवं कम्युनिटी सेंटर” का मनोज सिन्हा ने किया लोकार्पण
गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित “अतिथि विश्राम गृह एवं कम्युनिटी सेंटर” का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में रेलवे के स्वर्णिम काल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने रेलवे के विकास में ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
उपराज्यपाल ने कहा कि गाजीपुर-मऊ रेलखंड परियोजना, जो कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई थी, अब पुनः बजट स्वीकृति के साथ शुरू की गई है। इसके लिए उन्होंने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले रेलवे में बहुत कम निवेश हुआ था, लेकिन अब हर रेल रूट पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है, जिससे यातायात सुगम हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह विश्राम गृह गाजीपुर के लिए एक उत्कृष्ट उपलब्धि है। उन्होंने इस परियोजना की आधारशिला भी रखी थी और आज इसके पूर्ण होने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह विश्राम गृह प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों के ठहरने के लिए भी उपयुक्त है।”
कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की सराहना की। उन्होंने गाजीपुर में आरवीएनएल द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों का उल्लेख किया, जिनमें सार्वजनिक शौचालय और स्नानगृह का निर्माण भी शामिल है। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे गाजीपुर के शौचालयों की तारीफ एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार में की गई थी।
उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि तथ्यात्मक और जिम्मेदार पत्रकारिता करें। उन्होंने कहा, “गलत खबरों से समाज में भ्रम फैलता है। पत्रकारों को तथ्यों के साथ सटीक जानकारी देनी चाहिए और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।”
लोकार्पण से पूर्व उपराज्यपाल ने भवन के सभी कक्षों का निरीक्षण किया और इसे सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बताया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, आरवीएनएल के निदेशक विकास चंद्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अभिनव सिंह “छोटू” ने किया।