गाजीपुर
गरीबों के लिए मिसाल बना अनुष्का नेत्र क्लीनिक
शादियाबाद (गाजीपुर)। कड़ाके की ठंड को देखते हुए अनुष्का नेत्र क्लीनिक शादियाबाद के डायरेक्टर डॉ. आर.के. मौर्या द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए 1500 कंबलों का वितरण गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया। इस पुनीत कार्य से क्षेत्र में खुशी और संतोष का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा चोब सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष गाजीपुर श्री प्रकाश केशरी, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, प्रिंस अग्रवाल (महामंत्री व्यापार मंडल), अंशु सिंह (प्रधान संघ अध्यक्ष मनिहारी), जेपी सिंह, सद्दाम हुसैन (बरवाकला), सोहित यादव पहलवान, अनिल प्रधान (कस्बा कोईरी), आफताब अंसारी (अपोलो), ज्ञानेंद्र गुप्ता (प्रधान हंसराजपुर), डॉ. अमरजीत यादव, डॉ. संजय कुशवाहा, डॉ. अबूशाद, रियाजउद्दीन गुड्डू, प्रधान कस्बा दयालपुर, रमेश सिंह कुशवाहा (जिला अध्यक्ष बसपा गाजीपुर), बृजेश मौर्य, सुधाकर सिंह कुशवाहा, रामअवध कुशवाहा, अशोक गुप्ता (प्रधान जखनियां), व्यापार मंडल अध्यक्ष शादियाबाद सोनू अहमद, जुगेश यादव, नदीम सिद्दीकी, नुरुल्लाह, सुरेंद्र यादव (निदेशक), डॉ. उपेंद्र यादव, उपनिदेशक केदार फौजदार महाविद्यालय, बुच्ची यादव, रजनीश यादव, रमेश सोनी (पूर्वांचल ब्यूरो हेड) सहित अनुष्का नेत्र क्लीनिक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में मौके पर सभी पत्रकार भी मौजूद रहे।
डॉ. आर.के. मौर्या ने कहा कि अनुष्का नेत्र क्लीनिक में आंखों से संबंधित सभी प्रकार के इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है, और उनका उद्देश्य समाज के गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग की हर संभव मदद करना है। वे समय-समय पर सामाजिक कार्यों के माध्यम से लोगों की सेवा करते रहते हैं।
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन अखिलेश मौर्य द्वारा अत्यंत शानदार और व्यवस्थित ढंग से किया गया, जिसकी उपस्थित जनसमूह ने सराहना की। कंबल वितरण कार्यक्रम ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि यदि समाज के सक्षम लोग आगे आएं, तो जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना संभव है।
