वाराणसी
खेमचंद फाउंडेशन द्वारा डॉ. चंद्रमल सुखवानी की स्मृति में नि:शुलक चश्मा वितरण किया गया

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: खेमचन्द्र फाउन्डेशन वाराणसी के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण में आँखो की जाच हुआ था। जाँच के उपरान्त 123 मरीजो को डाक्टर के द्वारा चश्मा लगाने के लिए कहा गया था।
निःशुल्क चश्मा वितरण पूज्य झूलेलाल मंदिर में किया गया। चश्मा वितरण के संयोजक जय प्रकाश बालानी के अनुसार 123 मरीजो को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। तत्पश्चात् मरीजो का स्वागत खेमचन्द्र फाउन्डेशन के अध्यक्ष एस० कुमार सुखवानी एवं संदीप सुखवानी ने किया।
कार्यक्रम संयोजन में रोहित बलानी,पूजा सुखवानी अशोक कुमार सुखवानी सुरेश तुलस्यान सतीश छाबड़ा, जयंत कुकरेजा, शंकर लाल आहूजा, सुरेश कुमार वाध्या लोगों का भी सहयोग रहा।
Continue Reading