वाराणसी
कैम्पस प्लेसमेन्ट के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र का वितरण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।आज प्रबन्धशास्त्र अध्ययन संस्थान में सत्र -2023 में कैम्पस प्लेसमेन्ट के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र का वितरण संस्थान के निदेशक एवं संकायाध्यक्ष, वाणिज्य एवं प्रबन्धशास्त्र संकाय प्रो० अशोक कुमार मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं को आर्शिवाद देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि संस्थान में वर्तमान सत्र ( 2022 – 23 ) में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया, जिसमें एम0बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र – छात्राओं का चयन विभिन्न कम्पनियों में हुआ है। संस्थान ने 100 प्रतिशत प्लेसमेन्ट का लक्ष्य तृतीय सेमेस्टर के पूर्ण होने के पहले ही प्राप्त कर लिया है, जिसमें अधिकतम पैकेज 7. 00 लाख वार्षिक रहा। निदेशक ने यह भी बताया कि गत वर्ष (2021-22 ) में एम0बी0ए0 के 85 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं को कैम्पस चयन के माध्यम से रोजगार मिला था. जिसमें अधिकतम पैकेज 6.80 लाख वार्षिक था। संस्थान की इस उपलब्धि में सभी अध्यापकगण डॉ० रीना शुक्ला, विवेक कुमार श्रीवास्तव और डॉ० चित्रसेन गौतम ने अपना योगदान दिया। इसमें संस्थान के प्लेसमेन्ट अधिकारी डॉ० दीलीप कुमार सिंह एवं डॉ० अभिषेक कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आनन्द कुमार त्यागी जी ने छात्र / छात्राओं के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके सुनहरे भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।
